Trending Now












बीकानेर,नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान की तरफ से उनकी तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 20 जनवरी 2022 को श्री जुबली नागरी भण्डार स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में होने वाले स्वर्गीय अभय सम्मान समारोह 2022 को नगर एवं प्रदेश में चल रहे कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए स्थगित किया जा रहा है |

संस्थान की सचिव सरोज भटनागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्थान के संरक्षक मंडल के प्रमुख डॉ. ज्ञान प्रकाश भटनागर की अध्यक्षता में संस्थान कार्यालय में सभी पदाधिकारियों, संरक्षक मंडल के सदस्यों तथा परामर्श मंडल के सदस्यगणों की एक मीटिंग आयोजित की गई |
परामर्श मंडल के सदस्य डॉ. विपिन आनंद एवं वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि देश और प्रदेश में विशेषकर बीकानेर शहर में बढ़ते हुए कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार 20 जनवरी 2022 को होने वाला अभय सम्मान समारोह स्थगित किया जाना ही उचित होगा |
कार्यक्रम के प्रेस प्रवक्ता शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि प्रोग्राम के अंतर्गत वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद एवं शिवराज छंगाणी तथा वरिष्ठ पत्रकार के. के. गौड़ और दिलीप भाटी को अभय सम्मान से सम्मानित किया जाना प्रस्तावित था |
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश व राजस्थान मानवाधिकार आयोग जयपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास करने वाले थे | मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिदेव जोशी जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी थे | कार्यक्रम का संचालन कमल रंगा करने वाले थे |
आयोजन के स्थगन की सूचना अतिथियों एवं सम्मानित व्यक्तियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी परामर्श मंडल के वरिष्ठ सदस्य शायर बुनियाद हुसैन ज़हीन को सौंपी गई है | बैठक में उपाध्यक्ष एडवोकेट पारस नाथ, उपाध्यक्ष शांतिलाल सुराणा, सह सचिव इंजीनियर निलय सोलंकी, संरक्षक मंडल के सदस्य अली अकबर, जे.पी. व्यास, रमेश सुराणा, शिवाजी आहूजा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे |

Author