देशनोक, पूर्व सिंचाईमंत्री देवीसिंह भाटी के गोचर में कब्जाधारियों को गहलोत सरकार द्वारा पट्टा जारी करने के आदेश के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में आज देशनोक उप-तहसील के सामने भाटी समर्थक व गोप्रेमियो ने सांकेतिक धरना शुरू किया है।देशनोक उप-तहसील के नायाब तहसीलदार बिहारीलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में सरकार द्वारा गोचर में कब्जाधारियों को 100 वर्गमीटर का पट्टा जारी करने के निर्णय को निरस्त करने की मांग की गई है।ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार ने अपना निर्णय वापस नही लिया तो अनिश्चितकालीन धरना भूख हड़ताल में तब्दील कर दिया जायेगा।धरना स्थल पर भाटी जिंदाबाद व गहलोत सरकार हाय-हाय के नारे लगाए गए।गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2021 को गहलोत मंत्रिमंडल ने 30 वर्षो से चारागाह में आवासीय अतिक्रमण कर निवास कर लोगो को 100 वर्गमीटर का पट्टा जारी करने का आदेश पारित किया था।
रिपोर्ट-लक्ष्मीनारायण शर्मा