बीकानेर,राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अब सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सोमवार , मंगलवार , बुधवार व गुरुवार को माउंट के पारे में भारी गिरावट देखने को मिली. जिससे कई जगहों पर बर्फ की परत जम गई
सिरोही. माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है. गुरुवार सुबह को लगातार तीसरे दिन पारे में भारी गिरावट देखने को मिली. आज गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री से कम दर्ज किया गया . पारे में गिरावट होने के बाद के माउंटआबू में चारों ओर बर्फ नजर आई. ठिठुरन के चलते लोगों की दिनचर्या में इसका असर दिखाई दे रहा है
https://youtu.be/gTRuxneBD5g
उत्तर भारत मे हो रही बर्फबारी के असर सिरोही जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले तीन चार दिनों से दिखाई दे रहा है साथ ही मानो सर्दी अपना सितम ढा रही है. न्यूनतम तापमान जमावा बिंदु के चार डिग्री नीचे पहुंच चूका है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. स्थानीय लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं और घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
बुधवार ओर गुरुवार को तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली और पारा – 4° ओर -3° डिग्री जा पंहुचा. तापमान में हुई जबरदस्त गिरावट से लोगों को धुजनी छूट गई है. कड़ाके की सर्दी को जद में आए माउंट आबू में मैदानी इलाकों के घासों , घरों के बाहर खुले में रखे पानी के बर्तन , कारों की छत, नक्की लेक पर खड़ी बोट सहित कई जगह बर्फ देखने को मिली. लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, गर्म कपड़ों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. माउंटआबू में बीती रात 2022 की सबसे सर्द रात रही