Trending Now




बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार बुलेट ट्रेन की स्पीड की तरह कोरोना के मरीज आ रहे है। अगर देखा जाये तो जनवरी माह में अचानक कोरोना के रोगी बढ़े है। अभी अगर देखा जाये तो बीकानेर में एक्टिव केसों की संख्या 1563 हो चुकी है बुधवार की पहली लिस्ट के साथ। जिसमें 1249 लोग होम क्वारेन्टाइन है और 8 मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसको लेकर स्वाथ्य विभाग ने 18 माइक्रोकटेनमेंट जोन बनाये है। अभी बीकानेर में मंगलवार को रिकवर 43 मरीज हुए है। बुधवार को पहली लिस्ट में ही कोरोना का तिहारा शतक लगा जिसमें 306 मरीज रिपोर्ट हुए तो वहीं शाम को दूसरी रिपोर्ट आई जिसमें 18 7 लोग पॉजिटिव आए है। इस तरह तीसरीलहर में पहली बार 493 के  कोरोना के मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि जो भी पॉजिटिव आ रहे है उनको दवाई व पूरी हितायत बरतने के निर्देश दे रखे है। जांच ज्यादा करने से कोरोना की चैन जल्दी तोड़ सकते है। खुलासा न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, मोमासर, तोलियासर, आडसर बास, बिग्गाबास, पुन्दलसर, एसबीआई बैंक श्रीडूंगरगढ़, कालू बास, टीएसएस श्रीडूंगरगढ़, बंगलानगर, बज्जु खालसा, खाजूवाला, लूणकरणसर, महाजन, वृंदावन होटल, आर्मी कैंट, सीएचएसी महाजन, एसबीआई लूणकरणसर, रामपुरा बस्ती, उदयरामसर, गंगाशहर, शिववैली, धोबी तलाई, चाइल्ड हेल्प डेस्क,पीबीएम हॉस्पिटल, पुरानी गिन्नाणी, भाटों का बास, बड़ा गणेश मंदिर, हरिजन बस्ती नत्थुसर गेट, जीवणनाथ बगेची, नथाणियों की सराय, धर्मनगर द्वार, झंवरों का चौक, साले की होली, मोहता चौक, भाटे वाली गली, करमीसर, दशनाम गोस्वामी भवन के पास, पुष्करणा स्कूल के पास, जवाहर नगर, बड़ा बाजार, सिमरन होटल, पाबृूबारी, बीछवाल, पटेल नगर, सुदर्शना नगर, शिवबाड़ी, चौखूंटी फाटक, विवेक विहार, होटल हरासर हवेली, खतूरिया कॉलोनी, जेएनवी, सादुल कॉलोनी, तिलकनगर, फड़बाजार, गर्ल्स हॉस्टल, वृंदावन एन्कलेव, चौतिना कुआं, इंटर्न बॉयज हॉस्टल, शीतला गेट, यूजी बॉयज हॉस्टल, रथखाना, रानीबाजार, सादुलगंज, सिटी कोतवाली, पीबीएम कैम्प्स, वल्लभ गार्डन, सागर रोड, मरूधर नगर, बीएसएफ कैम्पस, इन्द्रा कॉलोनी, करणीनगर, केजी कॉम्पलेक्स, एसआर हॉस्टल, गांधी कॉलोनी, भुट्टों का कुआं, पब्लिक पार्क, अम्बेडकर कॉलोनी, सेठिया मोहल्ला, अमरसिंहपुरा।

Author