Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर एवं श्रीभागवत् बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गआश्रम खीचिंया गाँव एवं गोवर्धनलाल चम्पालाल किशोरीलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प के संयुक्त तत्वावधान मे बीकानेर बालसंत का एक कदम पर्यावरण संरक्षण की और के तहत गोल्डन जुबली अवसर पर पौधवितरण श्रंखला के अवसर पर १००० हजार पौधरोपण व वृक्षरोपण एक ही स्थल खीचिंया गाँव में अप्रेल तक निरन्तर किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत त्रिवेणी पैड़ नीम पीपल बड़ के साथ अनेकों फूलों फलों के पैड़ पोधो का रोपण बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा सदग्रहस्थ संत मनुजी महाराज की सन्निधि में बालसंत जी द्वारा खीचिंया गाँव के “श्री भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम” मे पौधरोपण का शुभारंभ “बीकानेर के समाजसेवी नवरत्न धामू व नारायण प्रसाद गैपाल,व खीचिंया गाँव से गोविन्द लाल गोपाल लाल पारीक लक्ष्मण के साथ मे अनेकों फुलों के पोधों का रोपण खीचिंया स्थित बालसंत के आश्रम व पुर्वजों की मरुधरा का प्रकृति श्रंगार बालसंत श्री छैलविहारी महाराज द्वारा शुभारंभ किया गया।बालसंत का एक कदम प्रकृति पुष्टि व पर्यावरण संरक्षण संदेश यात्रा के द्वारा चोथी बार ५०००पौधवितरण”अभियान के तहत नित्य पोधों का वितरण व पौधरोपण नित्य सेवाभावीयों द्वारा हो रहा है।मनुजी महाराज ने बताया कि इसी क्रम में “समाजसेवी नवरत्न लाल रुपकिशोर शिवलाल कुलदीप धामू परिवार 950 पौधों के सेवा सहयोगी यजमान बनकर प्रयावरण संरक्षण संवर्धन हेतु खीचिंया के भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम स्थल पर पौधरोपण के सहयोगी यजमान बनते हुए प्रयावरण प्रकल्प का संरक्षक नवरत्न लाल धामू को बनाया गया हैं”! पौधरोपण सेवाश्रम में नवरत्न रुपकिशोर शिवलाल कुलदीप धामू ,ठेकेदार झंवरलाल चुयल,हरिकिशन नागल मुलचंद जांगीर,नितेश आसदेव,नारायण पारीक बबलू ,नंदनी व सीमा पुरोहित का सेवाश्रम हेतु जुड़े हुए है।

Author