Trending Now




बीकानेर,बालचन्द राठी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के सानिध्य में निःशुल्क होम्योपैथिक औषधालय व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारम्भ 15 जनवरी को सांय 5 बजे केंद्रीय मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल की उपस्थिति में होगा । औषधालय में डॉ वी. पी सिंह सैनी व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में पार्वती कच्छावा अपनी नियमित सेवाएं देंगी । औषधालय का समय सांय 5 बजे से 7 बजे का रहेगा व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का समय 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा । ट्रस्ट के प्रन्यासि श्री जुगल राठी ने बताया कि महिलाओं में रोजगार हेतू गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह स्वावलम्बी योजना आरम्भ की जा रही है जिससे उपेक्षित महिला वर्ग को मदद पहुंचाई जा सके इसके साथ ही शहरी आबादी को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति द्वारा शून्य लागत पर स्वस्थ करने हेतू होम्योपैथिक औषधालय का भी क्रियान्वयन किया जाएगा । हमारे ट्रस्ट का ध्येय अधिक से अधिक उपेक्षित वर्ग की मदद करना रहता है चिकित्सा ही नही बल्कि समाजिक व अन्य क्षेत्रों में भी ट्रस्ट से मदद हेतू सहभागिता रहती है । सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में आवेदन हेतू आप 9001294572 पर सम्पर्क कर सकते है।

Author