Trending Now

 

 

 

 

हनुमानगढ़। भाई व बेटे के साथ रोडवेज बस में सफर कर रही एक विवाहिता के बैग से सोने-चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन थाने में मामला दर्ज कराया है।

 

पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर-7 मेघाना नोहर निवासी प्रेम कुमार (20) ने रिपोर्ट कराई है। रिपोर्ट में बताया कि 6 जनवरी को अपनी विवाहित बहन उत्तरा और भांजा गौरव को गांव रामसरा नारायण हनुमानगढ़ से लेकर अपने गांव मेघाना जा रहा था। दोपहर करीब 11:30 बजे टाउन बस स्टैंड से रोडवेज बस में बैठे। उनके पास बड़ा बैग था। उसमें बहन उत्तरा व बच्चे के पहनने के कपड़े और सोने-चांदी के गहने (सोने का मंगलसूत्र, बाली, चांदी की पायजेब, चांदी के कड़े, चांदी का कड़ा, 17 चांदी के घुंघरे, चांदी के दो ताबिज, चांदी की एक जोड़ी बिछिया लिफाफे में डालकर) बैग में रखे थे। जिस सीट पर बैठे उसी सीट के नीचे पैरों में बैग रखा था। बस करीब 12:30 बजे रावतसर बस स्टैंड पहुंची। सफर के दौरान उनके बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने-चांदी के गहनों से भरा लिफाफा निकाल कर चोरी कर लिया।

Author