Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में तीन नए जीएसएस बनाने की स्वीकृति दी है।
भाटी ने नांदड़ा, नाईयों की बस्ती और भोजूसर में 33/11 केवी के तीन नए जीएसएस बनाने की स्वीकृति दी है। इनके निर्माण से ग्रामीणों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। भाटी ने बताया कि इन जीएसएस निर्माण से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करवाते हुए कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को इनका त्वरित लाभ मिल सके। मंत्री भाटी के कार्यालय प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि इन स्वीकृतियों के लिए स्थानीय लोगों ने मंत्री का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाटी द्वारा 2 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी। इसके बाद तीन जीएसएस की स्वीकृति मिलने से कोलायत के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि मंत्री के प्रयासों से पिछले तीन वर्षों में कोलायत को अनेक सौगातें मिली हैं। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Author