
बीकानेर,भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेदव्यास ने कलेक्टर से की मांग पीबीएम मर्दाना अस्पताल के गेट बंद होने से मरीजों एवं उनके परिजनों को समस्या होने के साथ गेट पर अतिक्रमण भी बढ़ रहा है, जिससे समस्या कम होने के बजाय बढ़ी है, सफाई कर्मी भी अतिक्रमण के कारण स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मिशन पर कार्य करने में असक्षम प्रतीत हो रहे है। आपसे आग्रह है इस गेट को त्वरित खुलवाकर सवेंदनशीलता का उदारहण प्रस्तुत करे। आपकी अति कृपा होगी।वेद व्यास जिला अध्यक्ष ( भाजपा युवा मोर्चा )