Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. राज्य से हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने कहा है कि, राज्य सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क है. मीणा सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) की तरफ से देश के 6 राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, दमन एवं दीव व राजस्थान) में की जा रही वीडियो कांफ्रेंस में शामिल थे.

केंद्रीय मंत्री ने लिया स्तिथि का जायजा
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सभी राज्यों के चिकित्सा मंत्रियों से बातकर कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 50 हजार सामान्य, 28 हजार ऑक्सीजन, 6 हजार आईसीयू बेड एवं 1500 अन्य बेड उपलब्ध हैं. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में मामलों में बढ़ोतरी जरूर है लेकिन मृत्यु दर बेहद कम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क है.

राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव कोरोना संक्रमित
राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव (Rajendra Singh Yadav) सहित 6095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं इस संक्रमण से राज्य में 2 और मरीजों की मौत (Death) हो गई है. कोटपूतली से कांग्रेस विधायक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

2 मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 6095 नए मामले सामने आए हैं, इनमें जयपुर में 2749, जोधपुर में 601,अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, बाडमेर में 234, बीकानेर में 201 मामले शामिल हैं. विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक 472 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आंकडों के अनुसार जयपुर में 2 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों संख्या बढकर 8974 हो गई है.

Author