
बीकानेर,जैसलमेर हाईवे पर स्थित कल्ला पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर कट बंद करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने काम रुकवा दिया है। लोग डिवाइडर कट बंद करने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक संपर्क सड़के पूरी तरह तैयार नहीं हो जाती है तब तक इस कट को बंद नहीं किया जाए। लोगों ने कहा कि इस संबंध में एक साल पहले नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से बात हुई थी कि तब संपर्क सड़के ठीक नहीं होगी तब तक इस कट को बंद नहीं किया जाएगा। इस पर कंपनी ने अपनी सहमति देते हुए कट को खुला रखने की बात कही थी, लेकिन आज फिर कर्मचारियों को भेजकर यहां के कट को बंद करने का काम शुरू किया, जिसको स्थानीय लोगों ने विरोध कर काम को रूकवा दिया। लोगों ने बताया कि इस कट को बंद करने पर लोगों को एक किलोमीटर घूमकर आना पड़ेगा, जिससे लोगों का समय बर्बाद तो होगा ही साथ ही इस महंगाई के दौर में पेट्रोल-डीजल की भी अधिक खपत होगी।