Trending Now












जयपुर: राजस्थान में कोरोना की जांच RTPCR टेस्ट के बाद अब सरकार ने रेपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) की कीमतों को भी निर्धारित किया है। राजस्थान में अब किसी भी जगह एंटीजन टेस्ट करवाने पर 50 रुपए से ज्यादा की राशि वसूल नहीं की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने दर निर्धारित की है।

राज्य में अभी आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सरकार ने 350 रुपए दरों का निर्धारण किया हुआ है। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जब आई थी उससे पहले तक सूबे की गहलोत सरकार केवल आरटीपीसीआर टेस्ट को ही अधिकृत रिपोर्ट मानती थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में जब केस तेजी से आने लगे और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया तब एंटीजन टेस्ट को मंजूरी दी गई थी।

हर रोज होती है 62 हजार से ज्यादा जांचे
राजस्थान में राज्य सरकार वर्तमान में 62 हजार से ज्यादा कोरोना की जांचे कर रही है। इसके अलावा सरकार की ओर से गांवों में मोबाइल टीमों के जरिए एंटीजन किट से भी टेस्ट करवाए जा रहे है। बाजार में वर्तमान में कई जगह एंटीजन टेस्ट किट भी बिक रही है। वहीं एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच भी एंटीजन किट के जरिए ही की जा रही है।

Author