जयपुर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से वार्ता के साथ ज्ञापन सौपकर शिक्षको की समस्याओं के समाधान की मांग की।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री अरविंद व्यास,अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री श्री रवि आचार्य तथा श्री नरेन्द्र कुमार आचार्य जिलामंत्री बीकानेर उपस्थित थे।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री श्री अरविंद व्यास ने बताया कि ज्ञापन में दोहरे पदस्थापन की स्थिति में समायोजन की प्रक्रिया करवायी जाने व बकाया वेतन जिले के रिक्त पद से आहरित करवाया जाने के अतिरिक्त विशेष शिविर आयोजित कर बकाया एसीपी का निस्तारण करवाये जाने, विभागीय जांच प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय सीमा निर्धारित किये जाने,शैक्षिक सम्मेलन हेतु प्रस्तावित तिथियों के स्थान पर संशोधित तिथियां घोषित किये जाने,नोशनल तिथि से एसीपी स्वीकृति में प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा में एक समान आदेश किये जाने,व्यखताओ की पदोन्नति करने,नव क्रमोन्नत मावि व उमावि में पदों का आवंटन तत्काल करवाया जाने,पदस्थापन हेतु प्रचलित काउंसिलिंग पद्धति को पारदर्शी व समस्त शिक्षक वर्ग के लिए हितकारी व सुविधाजनक बनाई जाने,स्टाफिंग पैटर्न के मानदंडों में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के मानदण्डानुसार पदों का निर्धारण किये जाने तथा स्थानान्तरण के नियम बनाये जाने की मांग की।
संगठन के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री रवि आचार्य ने शिक्षको की समस्याओ को अवगत करवाते हुए कहा कि शिक्षको से अवकाश के दिनों में कार्य लेने पर नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिए जाने के आदेश जारी किए जाने, शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करते हुए बीएलओ के नाम से की जा रही प्रतिनियुक्तियो को समाप्त करने, पी डी मद में कार्यरत शिक्षको के वेतन हेतु एक मुश्त वेतन बजट आवंटित किया जाने की मांग की
श्री आचार्य ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने सभी मांगो को पूर्ण तथ्यों के साथ निदेशक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये। सकारात्मक वार्ता व संगठन का पक्ष सुनने के बाद निदेशक महोदय ने भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समस्याओ के समाधान करने का आश्वासन दिया।
संगठन शिष्टमंडल ने सयुक्त निदेशक कार्मिक से भी वार्ता कर शिक्षको के संस्थापन संबधी समस्याओ का निस्तारण करवाने का आग्रह किया।