- जयपुर। देश के विभिन ग्रामीण एवं ट्राइबल इलाक़ों में देश के विभिन्न राज्यों में बसे प्रवासियों की भागीदारी से उनके इलाक़ों स्वरोज़गार एवं ग्रामीण उद्योगों के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए मैं भारत फ़ाउंडेशन द्वारा बढ़ता राजस्थान कार्यक्रम में विश्व की सबसे लम्बी एकल साइकल यात्रा का शुभारंभ किया हुआ है। सोमवार को जयपुर में मैं भारत फाउंडेशन के कार्यक्रम में अरविंद अग्रवाल फाउंडेशन भी सम्मिलित हुआ और गांवों के विकास में भागीदारी तथा पर्यावरण जागरूकता को लेकर चलाई जा रही यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सोमवार को एक साधारण समारोह के दौरान अरविंद अग्रवाल फाउंडेशन अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू और मैं भारत फॉउंडेशन की प्रवक्ता एडवोकेट खुशबू शर्मा ने यात्रा में शामिल ग्रीन मेन नरपत सिंह के लिए टीशर्ट, हेलमेट आदि लॉन्च किये।
फॉउंडेशन अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश के ग्रामीण और ट्राइबल इलाकों को संरक्षण की सख्त आवश्यकता है और ग्रामीण इलाकों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी सख्त आवश्यकता है। में भारत फॉउंडेशन द्वारा जागरूकता को लेकर विश्व की सबसे बड़ी एकल साइकल यात्रा का आयोजन कर लोगों में पर्यावरण और गांवों के विकास की भागीदारी बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिसे अब अरविंद अग्रवाल फॉउंडेशन भी साथ मिलकर काम करेगा और जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएगा।
मै भारत फ़ाउंडेशन की प्रवक्ता ख़ुशबू शर्मा ने बताया ‘बढ़ता राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत अगले 4 महीने चलने वाली इस मुहिम में विभिन्न राज्यों में तक़रीबन 100 संगोष्ठियां आयोजित की जाएगी। इस मुहिम में प्रवासियों को पर्यावरण एवं उनके गावों के विकास में भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए ग्रीनमैन नरपत सिंह द्वारा 31000 किलोमीटर की विश्व की सबसे लम्बी एकल साइकल यात्रा भी की जा रही है। जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होगी।
कोविड के बाद बैंगलोर से उक्त यात्रा को पुनः चालू किया गया है जिसमें आईडीबीआई बैंक एवं अरविंद अग्रवाल फ़ाउंडेशन सहयोगी है। यात्रा विभिन्न राज्यों में होती हुई अप्रैल महीने में जयपुर में आयोजित विशाल संगोष्ठी में पूर्ण होगी।