जयपुर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीती रात हुए बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के खेती में खड़ी फसल गेहूं,चना,सरसों सहित अन्य फसलें बर्बाद होने को लेकर सरकार से कहा है कि प्रभावित जिलों से फसल खराबे का शीघ्र आकंलन करवाया जाए और किसानों की आर्थिक व मानिसक पीड़ा राहत दी जाए।
राजे ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल समय में किसानों का दर्द समझे तथा प्रभावित जिलों से फसल खराबे का आंकलन करवाकर पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा राशि दिलवाएं। जिससे कर्ज में डूबे किसानों को कुछ राहत मिले।