Trending Now




जयपुर: राजस्थान में थर्ड लहर कोरोना का रिकॉर्ड बनाने की राह पर नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 5660 नये मामले सामने आये हैं. पहली लहर के “पीक” से ये आंकड़ा करीब-करीब दोगुना के आसपास है. पहली लहर के “पीक” में एक दिन में सर्वाधिक 3314 केस आये थे. जबकि दूसरी लहर के “पीक” के मुकाबले फिलहाल केस एक तिहाई पहुंचे हैं.

 

दूसरी लहर के “पीक” में एक दिन में सर्वाधिक 18298 केस आए थे. लेकिन राजस्थान में जिस तरह से एक सप्ताह में रोजाना 550 से बढ़कर 5660 केस हुए है. उसी गति से मरीज बढ़े तो अगले सप्ताह में दूसरी वेव के “पीक” का रिकॉर्ड टूट जाएगा. हालांकि, अच्छी बात यह कि इतनी तेजी से बढ़ रहे मरीजों के बावजूद हॉस्पिटलाइजेशन काफी कम है.

 

जयपुर में 2377, जोधपुर में 600 नये मामले:

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये. इसके अनुसार इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं.

 

उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई:

इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है. विभाग के अनुसार रविवार को 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए. आंकडों के अनुसार जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई.

 

8,58,44,801 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी:

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में रविवार शाम तक 8,58,44,801 लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,40,11,232 लाभार्थी और 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 18,33,569 लाभार्थी शामिल हैं.

 

Author