बीकानेर। देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत बीकानेर में चरितार्थ होती दिखाई दे रही है। जिले में नकारा व खटारा दौड़ रही १०८ एम्बुलेंस गाडिय़ों की सरकार व जीवीके ईएमआरआइ ठेका कंपनी ने सुध ली है। बीकानेर की गाडिय़ों की हालात उजागर होने पर सरकार ने जिले को तीन नई एम्बुलेंस दी है। इन एम्बुलेंस के संबंध में शनिवार को ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम अरुणा राजोरिया ने आदेश जारी किए हैं।
जीवीके ईएमआरआइ के जिला प्रभारी अंकुश तंवर ने बताया कि जिले की पीएचसी मोमासर, पीएचसी शेखसर एवं सीएचसी बज्जू को नई १०८ एम्बुलेंस गाडिय़ां मिली है। यह गाडिय़ां एक-दो दिन में बीकानेर पहुंच जाएगी। कई गाडिय़ों के गेट, स्ट्रेचर सहित अन्य सामान की रिपेयरिंग कराई जा रही है, जिन गाडिय़ों के टायर घीस चुके हैं, वह भी नए डलवाए जा रहे हैं।
जिले में दौड़ेंगी २३ गाडिय़ां
जिला प्रभारी तंवर ने बताया कि जिले में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) २३ और एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) तीन गाडिय़ां हैं। नोखा, खाजूवाला व कोलायत में एएलएस गाडिय़ां है। शेष सभी २० लोकेशन पर बीएलएस गाडिय़ां हैं। मोमासर, शेखसर व बज्जू के लिए नई गाडिय़ां मिलने से इन क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। गाडिय़ों में चालकों की कोई समस्या नहीं है। चालक पर्याप्त है। कई चालक तबादला होकर आए हैं, जिन्हें लोकेशन पर भेजा गया है।
Bikaner 24×7 news का खबर का असर
जिले में संचालित १०८ एम्बुलेंस गाडिय़ों की कंडीशन को लेकर Bikaner 24×7 news समय-समय पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित करता रहा है। दो दिन पहले ‘जिले में वेंटीलेटर पर १०८ एम्बुलेंस खबर प्रकाशित कर सरकार और कंपनी का ध्यान आकर्षित किया था। इससे पहले हांफ रही एम्बुलेंस गाडिय़ां नामक शीर्षक से भी खकर प्रकाशित की थी। वैसे १०८ एम्बुलेंस की प्रदेश भर में कई जिलों में गाडिय़ों की हालत खस्ता है। प्रदेशभर में ५५ नई एम्बुलेंस दी है। विदित रहे कि जिले में नकारा व खटारा हो चुकी एम्बुलेंस की जगह नई गाडिय़ों की मांग लंबे समय से की जा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।24×7 बार-बार मुद्दा उठाने पर कंपनी व सरकार ने नई गाडिय़ां दी है।
यहां-यहां मिली इतनी एम्बुलेंस
बीकानेर के अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बरान, भरतपुर, बुंदी, चितौडग़ढ़, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, राजसमंद, श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही को तीन-तीन एवं दौसा व नागौर दो-दो नई एम्बुलेंस मिली है।