
हनुमानगढ़। ट्रक खरीदकर बकाया किश्तों का भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी करने के आरोप में जंक्शन पुलिस थाना में एक जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार डबलीराठान 30 एसएसडब्ल्यू निवासी अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पास ट्रक था। अबोहर निवासी राजकुमार पुत्र सोहनलाल ने उससे ट्रक खरीदने के लिए सौदा किया। तब तय हुआ था कि राजकुमार फाइनेंस कंपनी की प्रतिमाह 22,110 रुपए की किश्त के हिसाब से 43 किश्तों की अदायगी करेगा। इस शर्त के अनुसार उसने अपना ट्रक राजकुमार को 30 अक्टूबर को बेच दिया लेकिन बाद में राजकुमार के मन में बेईमानी आ जाने के कारण उसने फाइनेंस की बकाया किश्तों की अदायगी नहीं की। उसने जब राजकुमार को किश्तें भरने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।