बीकानेर। हथियारों से युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोटगेट पुलिस ने मुख्य आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है। कोटगेट सीआइ मनोज माचरा ने बताया कि जानलेवा मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद जफार को शनिवार को न्यायालय में पेश ११ जनवरी तक के लिए रिमांड पर लिया गया हे। वहीं पूर्व में गिरफ्तार अमन हुसैन भाटी से रिमांड के दौरान १० और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूर्व में एक पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद कर लिए गए थे। वहीं अन्य आरोपियों से एक तलावार, लोहे का पाइप व खुरचा बरामद किया गया है। विदित रहे कि पुलिस इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार और दो नाबालिग को निरुद्ध कर चुकी है। दूसरी ओर झगड़े की वजह रही विवादित दुकान को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर ने कोटगेट थाना को रिसिवर नियुक्त कर दिया है।
यह है मामला
कोटगेट थाना क्षेत्र के अंबेडकर सर्कल पर सोमवार शाम को रानीबाजार निवासी दवा विक्रेता तेजकरण उर्फ तेजू गहलोत पर बदमाशों ने तलवारों, सरियों से हमला कर घायल कर दिया था। यह पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के विरोध में शहरभर में प्रदर्शन किया गया। जानलेवा हमले के विरोध में परिवादी प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट पर मोहम्मद गुल, साजिद, सदीक, सद्दाम, इरफान, जफर, शाहरुख, सिकंदर सहित पांच-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।