Trending Now




भारत में रक्तदान का महत्व बताने के लिए केरला के वायनाड जिले का 26 वर्षीय युवा मेल्विन थॉमस कन्याकुमारी से श्रीनगर पैदल यात्रा पर 9 अक्टूबर 2021 को निकले थे जो आज बीकानेर पहुंचे हैं और श्रीनगर लास्ट 9 फरवरी तक इनको पहुंचना है इनका मुख्य उद्देश्य भारत मैं कोई भी रक्त की कमी के कारण मृत्यु को प्राप्त ना हो हर साल भारत में सड़क दुर्घटना कैंसर प्रसूता थैलेसीमिया आदि बीमारियों में 14000000 की यूनिट रक्त की जरूरत होती है लेकिन भारत में एक करोड़ यूनिट रक्तदान स्वेच्छा से प्राप्त हो पाता है इस कमी को देखते हुए मेल्विन थॉमस कन्याकुमारी से श्रीनगर के लिए पैदल यात्रा शुरू की इस यात्रा में बीकानेर के एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मेवा सिंह नर्सिंग ऑफिसर पीबीएम हॉस्पिटल उनकी यात्रा को कोऑर्डिनेट कर रहे हैं जब इन्होंने यात्रा शुरू की तो मेवा सिंह से बातचीत करके उन्होंने यात्रा शुरू की उसका पूरा रूट रूट चार्ट तय किया गया और प्रत्येक 30 किलोमीटर बाद मेवा सिंह और उनकी सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कर रही है मेल्विन थॉमस के मम्मी पापा किसान हैं और यह एक परचून की दुकान चलाते हैं खुद 9 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं मेवा सिंह से संपर्क में इसलिए आए कि सन 2018 में केरला में जो बाढ़ आई थी तो मेवा सिंह वहां पर बाढ़ ग्रस्त एरिया में सेवा देने के लिए 15 दिन की अपनी छुट्टी लेकर के गए थे और भारत के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मेवा सिंह के संबंध बन चुके हैं जिससे मेवा सिंह इन की यात्रा में पूरा से होकर रहें 2017 में मेवा सिंह हैदराबाद के संदीप रेड्डी को भी साइकिल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवा चुके हैं आज बीकानेर पधारने पर मेल्विन थॉमस जी का मेवा सिंह और अरविंद सिंह जी चारण और समाजसेवी भंवर लाल जी अनिल जी मित्तल ओम सिंह जी बिश्नोई वह मेवा सिंह के परिवार द्वारा स्वागत किया गया
*यात्रा कोऑर्डिनेटर् पूर्व सैनिक मेवा सिंह एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नर्सिंग ऑफिसर पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर*

Author