Trending Now












बीकानेर आखिरकार शिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। कार्मिक विभाग ने शुर वार को कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती नियम तथा परीक्षा पैटर्न की अधिसूचना जारी कर काफी समय से इंतजार कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों को राहत प्रदान कर दी है। हालांकि सरकार ने डेढ़ साल पहले ही कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की घोषणा विधानसभा कर दी थी लेकिन भर्ती नियमों तथा परीक्षा पैटर्न के तय नहीं हो पाने के कारण भर्ती अटकी हुई थी अब जबकि कार्मिक विभाग ने भर्ती नियम और परीक्षा पैटर्न की अधिसूचना जारी कर दी है तो माना जा रहा है कि अब भर्ती विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी की जा कर स्कूलों में कंप्यूटर अनुदेशकों की नियुक्तियां हो सकेगी।

ये होगा परीक्षा पैटर्न

कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न पत्र 100 अंकों का बहुविकल्पी होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की निर्धारित की गई है। पेपर में माइनस मार्किंग होगी प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा।प्रथम प्रश्न पत्र में कला संस्कृति इतिहास भूगोल सामान्य विज्ञान तथा समसामयिक घटनाओं के अलावा सामान्य योग्यता जांच में लॉजिकल, रिजनिंग एनानिटिकल, डिसीजन मेकिंग तथा प्रॉब्लम सॉल्विंग, सामान्य बौद्धिक योग्यता, कक्षा दस स्तर की बेसिक न्यूमेरेसी डाटा इंटरपिटेशन चार्टर ग्राफ्सए टेबल डाटा सफिशियेंशी आदि शामिल होंगे।

द्वितीय प्रश्न पत्र में पेडगोजी, बौद्धिक योग्यता तथा पंडामेंटल ऑफ कंप्यूटरए प्रोसेसिंग, प्रोग्रामिंग फंडामेंटल, डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम, कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन तथा आपरेटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन एवं नेटवर्क कनसेप्ट्स, नेटवर्क सिक्योरिटी, डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम, सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड इट्स एप्लिकेशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह वरिष्ठ कंप्यूटर अनुसार ही होगा जबकि द्वितीय पेपर अनुदेशक सीधी भर्ती में 50 फीसदी में बेसिक के द्वितीय पेपर के पद सीधी भर्ती से तथा 50 फीसदी सिलेबस के साथ साथ ऑब्जेक्ट पदोन्नति से भरने का प्रावधान किया ओरियेंटेड ओरियेंटेड प्रोग्रामिंग गया है। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में भी दो प्रश्नपत्र होंगे। इसमें प्रथम प्रश्न पत्र तो बेसिक वेब डेवलपमेंट से संबंधित प्रश्न कंप्यूटर अनुदेशक के पेपर के अनुसार ही होगा जबकि द्वितीय पेपर में बेसिक के द्वितीय पेपर के सिलेबस के साथ ऑब्जेक्ट ओरिएंट ओरिएंट प्रोग्रामिंग यूजिंग सी प्लस एंड जा बाय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तथा वेब डेवलपमेंट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे

भर्ती एजेसी तय होने के बाद निकलेगी विज्ञप्ति

मिली जानकारी के अनुसार अब सरकार द्वारा कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती के लिए भर्ती एजेंसी तय की जाएगी पदों की भर्ती लोक सेवा आयोग करेगा अथवा कर्मचारी चयन बोर्ड इसका निर्धारण होने के बाद संबंधित एजेंसी विज्ञप्ति जारी करेगी।

दस हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों के दस हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पदों पर भी सीधी भर्ती होगी।

Author