Trending Now












बीकानेर– विप्र फाउंडेशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष एवं वैश्विक कोरोना महामारी की पहली,दूसरी लहर में बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर कभी मास्क,कभी आयुर्वेद काढ़ा वितरण तो कभी घर घर हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करने वाले कोरोना योद्धा राजकुमार व्यास ने कहा कि आज आये बीकानेर में 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट को देखते हुवे शीघ्र कठोर कदम उठाने चाहिये जिसमे मुख्य 18 साल तक के बच्चो की स्कूल की पूर्णतया छुट्टियां,किसी भी पब्लिक पैलेस पर भीड़ पर कंट्रोल,मास्क की अनिवार्यता,प्रतिदिन पब्लिक पैलेस पर सेनेटाइजर का छिड़काव,आयुर्वेद काढ़े का कोरोना पीड़ित क्षेत्र में घर घर वितरण आवश्यक है । समय रहते अगर प्रशासन ने उपरोक्त सुझावों पर अमल कर लिया तो इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है किंतु देरी होगी तो स्थिति कंट्रोल से बाहर होगी ।

Author