Trending Now

 

 

 

 

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गहलोत ने लिखा कि आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है. मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है. आज मेरे सम्पर्क में आए सभी लेगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट करवाएं.

बता दें कि आज ही अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एक पत्रकार वार्ता की थी जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार भी मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी उनके सम्पर्क में आए.

Author