Trending Now




बीकानेर: राजस्थान में 2023 चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी यह दावा कर रहे हैं. वहीं राजस्थान भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व को लेकर कलह के कई बार संकेत सामने आए हैं राजस्थान में गृहमंत्री अमित शाह ने दौरे के दौरान यह घोषणा की थी कि राजस्थान में चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर कई बार शक्ति प्रदर्शन भी देखे गए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कि सब आए और रैलियों में हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो ऐसे नारे भी लगे. वहीं उपचुनाव के दौरान पार्टी को मिली करारी हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को लेकर अपनी सहमति जताई है लेकिन कहीं ना कहीं दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है.अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चा हुई तेज बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अशोक परनामी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज होने लगी है की राजस्थान में वसुंधरा राजे के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ा जाएगा हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म है लेकिन खुलकर कोई बोल नहीं रहे हैं राजस्थान में दो बार बीजेपी की सरकार के दौरान वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री रही वही बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी लंबे समय से है पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना हैं वसुंधरा राजे राजस्थान में सबसे लोकप्रिय चेहरा है जन समर्थन भी उनके साथ में है. राजस्थान बीजेपी में बड़े कद्दावर मुख्यमंत्री दावेदार  नेताओं की लिस्ट लंबी हो चुकी है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ,सांसद दीया कुमारी, सांसद भूपेंद्र यादव, सांसद अर्जुन मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह के नाम को लेकर चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल रही है.

वसुंधरा राजे बहुत लोकप्रिय नेता हैं
जोधपुर सूरसागर विधानसभा बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास का कहना है कि वसुंधरा राजे जी बहुत ही लोकप्रिय नेता है उनके साथ में जन समर्थन भी है राजमाता जी की बेटी है और मिलनसार भी है अगर ऐसा होता है तो पार्टी फिर सत्ता में लौट सकती हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अमित शाह आए थे उन्होंने कहा था कि मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और यह मुलाकात हुई है अच्छी बात है क्योंकि वह हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं मुलाकात तो करेंगे ही इन सवालों का कोई महत्व नहीं है जब केंद्रीय नेतृत्व अपनी बात रख चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष इसको लेकर भी पार्टी में मंथन शुरू हो चुका है तीन नामों को लेकर मंथन किया जा रहा है श्री चंद कृपलानी ,सीपी जोशी, एक अन्य नाम सामने आए हैं.

Author