Trending Now




बीकानेर.हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र में एक निजी भवन में स्थानांतरित हुई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह भाटी ने निरीक्षण किया। भाटी अब बुधवार को रिपोर्ट बनाकर शिक्षा निदेशक को सुपुर्द करेंगे। पूर्व में यह स्कूल दफ्तरी स्कूल में संचालित हो रही थी। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद इस भवन को खाली करवा लिया गया पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने स्कूलों के लिए लड़ाई लड़ी और आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। कई बार स्कूल प्रशासन और शिक्षा मंत्री पत्र व्यवहार किया तब जाकर अशोक आचार्य के प्रयास लाए रंग और बच्चों को स्कूल की छत मिली। पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित करके बोला कि अब बच्चों को स्कूल मिल गई और दफ्तरी स्कूल को शीतला गेट के बाहर तथा तेलीवाड़ा स्कूल को हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र में एक निजी भवन में स्थानांतरित किया गया। इसे लेकर अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई थी। उधर शिक्षा निदेशक कानाराम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह भाटी ने स्कूल का निरीक्षण किया। भाटी ने बताया कि उन्होंने मौका • मुआयना किया है और रिपोर्ट

फुटबॉल बन गई दफ्तरी स्कूल

दफ्तरी चौक स्कूल को भी फुटबॉल की तरह इधर से उधर उछाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार पहले इस उच्च माध्यमिक स्कूल को पिंजरा पोल स्कूल के तीन कमरों वाले भवन में शिफ्ट करने के आदेश हुए तो इसका सामान वहां शिफ्ट कर दिया गया। उसके बाद इस स्कूल को शीतला गेट के बाहर एक निजी भवन में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिफ्ट करने के आदेश हुए। इस व्यवस्था के तहत मंगलवार को ये स्कूल इस परिसर में लगनी भी शुरू हो गई। स्कूल के बच्चों तथा स्टॉफ ने मंगलवार को इस नए भवन में शिक्षण कार्य भी शुरू कर दिया।

 

 

Author