Trending Now




बीकानेर में मंगलवार देर रात से सुबह तक हल्की रिमझिम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। शहरी क्षेत्र में जहां रातभर हल्की फुहारें चलती रही, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश ने फसलों को जीवनदान दिया है। इन दिनों सिंचित क्षेत्र में भी पानी का संकट है, ऐसे में रिमझिम बारिश ड्रिप इरीगेशन का काम कर रही है। बुधवार सुबह ग्यारह बजे तक रिमझिम बारिश चलने से लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी हुई जबकि बच्चे स्कूल जाने के लिए गाड़ियों में दुबके रहे।

बीकानेर में मंगलवार रात ग्यारह बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई थी, जो सुबह तक रुक रुक कर होती रही। वहीं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में और आसपास के गांवों में रिमझिम बारिश हुई। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रात्रि 2बजे से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ कभी तेज और कभी रिमझिम बारिश का बदस्तूर सुबह तक जारी है। होने वाली इस बारिश से लोग जहां घरों में दुबक कर बैठ गए है वहीं पशु भी किसी दीवार की ओट में खुद को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी सरसों, चना, मटर, आलू, गेहूं की जैसी रबी की फसलें बम्पर रूप से बोई गई है। और इस होने वाली बारिश को खेती के लिए अच्छा बताया जा रहा है। क्षेत्र के तोलियासर, बिग्गा, लिखमादेसर, आडसर, रिड़ी, बाना, लखासर सहित काफी क्षेत्रों में यह बारिश का दौर जारी है।

Author