बीकानेर। बीकानेर मंडल पर यात्रा करने वाले बेटिकट यात्रियों पर रोक लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
बीकानेर मंडल पर दिनांक 23.06.2021 को श्री ए.के.रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक,बीकानेर ने हनुमानगढ को बेस रखते हुए मुख्य टिकट निरीक्षक व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के 12 स्टाफ के साथ सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 143 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 63,240/- वसूले गए तथा बिना मास्क के 13 मामलों में रु.1600/- , धूम्रपान के एक मामले के रु. 200/- सहित कुल 157 मामलों से कुल रु. 65,040/- वसूले गए।इसके अलावा दिनांक 18.06.21 से दिनांक 20.06.21 तक भिवानी को बेस रखते हुए भिवानी-रोहतक,रोहतक-रेवाडी तथा भिवानी-हिसार खण्ड पर मुख्य टिकट निरीक्षक व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के 10 स्टाफ के साथ सघन टिकट अभियान चलाते हुए बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 162 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 57,120/- वसूले गए तथा बिना मास्क के 67 मामलों में रु. 12000/- सहित कुल 229 मामलों से कुल रु. 69,120/- वसूले गए। इस प्रकार दोनों अभियानों में कुल 386 मामलों से बीकानेर मंडल पर कुल रु. 1,34,160/- वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।