अगर आप सैमसंग (Samsung) का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। क्यों कि आज हम सैमसंग यूजर्स की ऐसी समस्य का हल लेकर आए हैं जिससे लगभग सभी लोग परेशान रहते हैं। हम बात कर रहे हैं तेजी से खत्म होने वाली बैटरी की चिंता के बारे में ये बहुत आम दिक्कत है और इसका समाधान भी बहुत आसान है। लेकिन इसके बारे में पता नहीं होने के कारण ये बड़ी लगने लगती है। आइए बताते हैं कि कैसे सैमसंग यूजर्स बैटरी ड्रेन की पेशानी को खत्म कर सकते हैं। आप समय, तारीख और अलर्ट की बार-बार जांच कर रहे हैं तो ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (एओडी) आमतौर पर एक दिन में लगभग आठ प्रतिशत बैटरी लाइफ लेता है। आप इसे बंद रख सकते हैं और समय-समय पर मेसेज या नोटिफिकेशन्स को देखने के लिए पावर बटन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं सैमसंग आपको अपनी लॉक स्क्रीन पर फैंसी जीआईएफ जोड़ने की सुविधा भी देता है, अगर आप बैटरी बचाना चाहते हैं तो इसे भी बंद कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन पर विजेट (widgets) का उपयोग करने से बचें, इससे आपकी बैटरी लाइफ बढ़ेगी। क्योंकि ये लगातार विजेट जानकारी अपडेट करते हैं और एनिमेशन प्रदर्शित करते हैं। यदि आप विजेट के बिना नहीं रह सकते हैं, तो आपको कम से कम उनके उपयोग को सीमित रख सकते हैं। सैमसंग आपको म्यूजिक, वेदर, आज के शेड्यूल, नेक्स्ट अलार्म, डिजिटल वेलबीइंग के लिए विजेट चुनने की सुविधा देता है। आप उनमें उन विजेट को डिसएबल कर सकते हैं जो आपके काम के नहीं है। अगर आप अपने फोन की स्क्रीन और मोबाइल डेटा को घंटों ऑन रखते हैं, तो आप देखेंगे कि बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो ऐप्स बैकग्राउंड में चल रहे हैं (लगातार फोन के इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहे होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बैटरी खत्म हो रही होती है। रात को सोते समय इंटरनेट और ब्लूटूथ बंद कर दें। इससे आपकी बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी। यहां तक कि अगर आप किसी ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं और स्क्रीन चालू है, तो भी आपके डिवाइस को पावर की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता हैं जब आप स्क्रीन को बंद करना भूल जाते हैं, इसलिए स्क्रीन की स्लीप टाइमआउट सेटिंग को कम करना चाहिए। यदि आपको यह विकल्प नहीं मिल रहा है, तो अपने फ़ोन की सेटिंग में, सर्च में , स्क्रीन टाइमआउट टाइप करें। स्क्रीन टाइम आउट का टाइम कम से कम 15 सेकंड और मैक्सिमम एक मिनट है। उन ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन बंद करें जिनका आप आमतौर पर उपयोग नहीं करते हैं। वहीं कुछ ऐप्स ऐसे होते हैं जिनका आप उपयोग करते हैं लेकिन आप नहीं चाहते कि वे आपको अनावश्यक मेसेज भेजें। आप सेटिंग सेक्शन में जाकर किसी भी ऐप के लिए नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं। बैटरी बचाने के लिए आप पावर सेविंग मोड को भी इनेबल कर सकते हैं, लेकिन इससे CPU स्पीड 70 प्रतिशत तक सीमित हो जाएगी और ब्राइटनेस 10 प्रतिशत कम हो जाएगी। TAGSSAMSUNG SMARTPHONE USE SAMSUNG USERS सैमसंग स्मार्टफोन यूज सैमसंग यूजर्स
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक