बीकानेर, शहर से गांवों तक बदमाश अवैध पिस्तौलों से फायरिंग कर आमजन में दहशत बना रहे हैं। पुलिस व जिला प्रशासन लाइसेंसी हथियारों की निगरानी रख रही है जबकि अवैध हथियारों से बदमाश आए दिन फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। पुलिस के इन दावों की पोल शहर में आए दिन हो रही फायरिंग की घटनाएं खोल रही है। पुलिस अवैध हथियार सप्लाई के सरगना को पकड़ नहीं पा रही है। इसी का नतीजा है कि छुटभैया बदमाश अब अवैध हथियारों से आमजन पर फायिरंग करने, लोगों को डराना, धमकाना, रुपए मांगना जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को सोहन कोठी के पास बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर लाठी-सरियों, तलावारों से जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने पिस्तौल से फायर किए। सरेराह व बीच-बाजार में अचानक हुए घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई। युवक को गोली मारने से दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
देररात तक पुलिस प्रदर्शनकारियों से समझाइश करती रही। समझौता वार्ता विफल हो गई। देररात के कुछ युवकों ने विवादित दुकान के शाइन बोर्ड और को नुकसान पहुंचाने लगे तक पुलिस को मजबूरन प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए लाठियां भांजनी पड़ी।
यह फायरिंग की घटनाएं
करीब डेढ़ साल पहले नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट के बाहर कोलायत निवासी १६ वर्षीय पंकज आचार्य बदमाशों की गोली का शिकार हो गया था। वह पांच दिन तक पीबीएम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार हार गया था। घटना १७ दिसंबर की रात को महिला मंडल स्कूल के पास हुई है। घायल होने वाला युवक झगड़े से अनजान है लेकिन बदमाशों की गोली का शिकार बन गया।
-१४ जुलाई-२०२० को एक युवक ने सरेआम एक व्यक्ति पर फायरिंग की, गनीमत रही वह बच गया।
– २५ अगस्त-२०२० को नयाशहर थाना क्षेत्र में बदमाशों की गोली का शिकार हुआ कोलायत का १५ वर्षीय पंकज आचार्य, जिससे उसकी मौत हो गई।
– १९ सितंबर-२०२० को नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे वर्कशॉप के पास दो नकाबपोश बदमाश पिस्तौल दिखाकर तीन लाख ५४ हजार रुपए लूट ले गए।
– १९ अक्टूबर-२०२० को गंगाशहर में भाजपा नेता मोहन सुराना के भतीजे नरेन्द्र सुराना के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की।
– २० अक्टूबर-२०२० को व्यवसायी जुगलकिशोर राठी की कार पर फायरिंग।
– २३ अक्टूबर-२०२० को अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गोली मार कर हत्या।
– ४ दिसंबर-२०२० को नोखा में व्यवसायी जेठमल दरक व उनकी पत्नी की कार पर फायरिंग। पीडि़तों ने गाड़ी को थाने में ले जाकर जान बचाई।
– ४ जनवरी-२०२० को नयाशहर थाना क्षेत्र मेंं नकाबपोश बदमाश मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक में मैनेजर पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। बदमाश बैंक से १० लाख ७२ हजार रुपए लूट ले गए।
– १८ फरवरी-२०२१ की रात को खाजूवाला में वार्ड पंच बबलू सिंधी
एक आरोपी राउंडअप
सरेराह एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद हुआ है। बदमाशों को पकडऩे के लिए सात टीमें गठित की गई। एएसपी सिटी, सीओ सदर व सीओ सिटी शहरी थाना क्षेत्र के सभी एसएचओ को आरोपियों को दबोचने के लिए लगाया है। एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है। विवाद का कारण दुकान का विवाद है। इसको लेकर पहले भी हमलेबाजी की घटना हुई है।
योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक
आठ नामजद व पांच-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज रानीबाजार निवासी प्रकाश पुत्र स्व. जसवंत सोलंकी की रिपोर्ट पर आठ नामजद समेत पांच-सात अन्य के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में मोहम्मद बताया कि सोमवार को मोहम्मद गुल, साजिद, सदीक, सद्दाम, इरफान, जफार, शाहरुख, सिकंदर एवं पांच-सात अन्य ने जानलेवा हमला किया।
यह है असल झगड़े की वजह
सोहनकोठी के पास तेजू के बहनोई राजेश तंवर ने दुकान पर किराए पर ले रखी है। इस दुकान पर मोहम्मद गुल व अन्य लोगों ने जबरदस्ती कर लिया। इसके चलते पूर्व में कोटगेट थाने में भी मामला दर्ज है। अब इसी रंजिश को लेकर यह हमलाबाजी की घटना हुई है।