बीकानेर, खाद्य पदार्थो के मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिये सीएम अशोक गहलोत के आव्हान पर प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाये गये शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत बीकानेर में भी मिलावटखोरों के ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वनस्पति घी बनाने की फैक्ट्री में कार्यवाही कर सैंपल लिये और सैंकड़ो लीटर घी सीज किया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से बीकानेर में मिलावटखोरों में हड़कंप सा मच गया है। मिजावटी जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार कार्यवाही की भनक लगने के बाद बीकानेर में देशी घी,मिर्च मसालों और खाद्य तेल के मिलावटखोरों ने अपनी फैक्ट्रिया,ठिकाने और प्रतिष्ठानों में तैयार मिलावट खाद्य पदार्थ खुदबुर्द करने शुरू कर दिये है । इस बीच सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने सख्त लहजे में आव्हान किया है कि बीकानेर में मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत जिलेभर में मावा्र,मिठाई,घी,तेल समेत मिर्च मसालों के सैंपल लिये जायेगें और मिलावट साबित होने पर मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराये जायेगें। इस बार इस अभियान में दूध और दूध से बने उत्पादों पर खास फोकस किया जाएगा । अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूध, घी, मावा, पनीर, मक्खन और मिठाइयों के नमूने लेंगे. इन नमूनों की प्रयोगशाला में जांच की जाएगी और किसी भी प्रकार की मिलावट होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता की सेहत का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाता है, मगर कई बार इन अभियानों की इमानदारी से पालना होने पर सवाल उठते हैं .ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिनमें अधिकारियों और मिलावटखोरों की आपसी मिलीभगत से मिलावट करने वाले बच निकलते हैं. यदि अभियान में शामिल सरकारी तंत्र की नियत में मिलावट ना हो, तो ऐसे अभियान निश्चित रूप से आम जनता के लिए फायदेमंद साबित होंगे और मिलावट खोरी पर अंकुश लगेगा। सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 1 जनवरी से 31 मार्च तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। ताकि आमजन को मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। बीकानेर में अभियान के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है। देना होगा, जिसमें नाम, पता, फोटो, ज्वैलरी का वजन व संख्या लिखनी पड़ेगी। जानकारों ने बताया कि पुरानी ज्वैलरी टांके से बनती थी, ऐसे में उसमें हॉलमार्किग करवाना थोड़ा मुश्किल होगा।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक