Trending Now












बीकानेर। युवक चराने के लिए बकरियां लेकर जा रहा था। खेत में खाद का जहरीला पानी पीने के बाद देखते ही देखते एक के एक 30 बकरी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद बकरी पालक गहरे सदमे में हैं। गौरतलब है कि आवा पंचायत के गांव तीन एलकेडी निवासी धारुराम बावरी अपने खेत में खड़ी फसल को पकाने के लिए खाद को पानी में मिलाकर कर छिड़काव करने के लिए बड़े बर्तन में रखा हुआ था। इस समय खेत मालिक व बकरी पालक धारुराम अपने कृषि कार्य में लगा गया। वहीं पास में ही घास खा रही 36 बकरियों यास बुझाने के लिए नजदीक ही हे खाद मिलाए जहरीले नायनिक पानी को पीने से देखने देखते सभी बकरियों की हालत गंभीर को गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर आवा सरपंच प्रभु दयाल सारण व समाजसेवी मामराज सारण ने घटनास्थल पर पहुंच कर छत्तरगढ़ पशु चिकित्सालय को सूचित किया तो पशु चिकित्सक ने तुरंत मौका स्थिति पर पहुंच कर सभी बकरियों का मौका स्थिति पर इलाज शुरू कर तो इससे पहले 30 बकरियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह बकरियों को उपचार करने के बाद बचा लिया गया। इस घटनाक्रम की जानकारी आवा सरपंच प्रभु दयाल सारण ने छत्तरगढ़ तहसीलदार कुलदीप सिंह कस्वा व हल्का पटवारी को दी। जिस पर तहसीलदार ने हल्का पटवारी को भेजकर मौका मुआयना करते हुए। पीडि़त बकरी पालक धारुराम बावरी को हरसंभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

Author