Trending Now




बीकानेर, पुलिस महानिरिक्षक रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक महोदया बीकानेर द्वारा आर्मस एक्ट के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत सुनील कुमार (R.P.S.) अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व नारायणकुमार बाजिया (R.P.S.) वृताधिकारी वृत लूनकरनसर के निकट सुपरविजन में आज दिनांक 02.01.2022 को श्री रजिराम S.I. थानाधिकारी पुलिस थाना कालू के नेतृत्व गठित टीम  बाबूलाल सउनि, मांगीलाल कानि. 571 व  राहुल कानि 526 द्वारा जरिये मुखबिर इतला पर लिलिया ताल मनाफरसर पहुचा तो एक युवक अपने बाहो पर बन्दुक लटकाये जाता दिखाई दिया को सउनि ने हमराही मुलाजमान की सहायता से रोका व नाम पता पूछा तो अपना नाम जिन्दाराम पुत्र स्व. कानाराम जाति बावरी उम्र 52 साल निवासी ढाणी भोपालाराम पीएस लूनकरणसर का होना बताया। शख्स के पास की टोपीदार बन्दुक का लाईसेस पुछा तो नही होना बताया। शख्स जिन्दाराम द्वारा अपने कब्जा मे बिना लाईसेस की टोपीदार बन्दुक रखना आर्मस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध का पाया जाने पर टोपीदार बन्दुक को बतौर वजह सबूत कब्जा पुलिस लिया किया गया। पुलिस जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

Author