Trending Now

नोखा।भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल की मंडल कार्यसमिति बैठक अध्यक्ष डॉ महेन्द्र संचेती की अध्यक्षता व मंडल प्रभारी सुशीला सुथार के सानिध्य में हुई ।
बैठक के प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई इस सत्र के मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड़ ने पार्टी की विभिन्न योजना जैसे उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना दीनदयाल ज्योति योजना आदि के बारे में विस्तृत से बताया ।
दूसरे सत्र अध्यक्षीय प्रतिवेदन के तहत मण्डल अध्यक्ष डॉ महेन्द्र संचेती ने अपने दो वर्ष के कार्य की समीक्षा बताई व आगे पार्टी के पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष बूथ समिति को कैसे मजबूत किया जाय उसके बारे में बताया व पार्टी के प्रति धन व समय को समर्पण करने को कहा । इस सत्र की अध्यक्षता सुशील सांखला ने की ।
तीसरे सत्र के तहत सभी ने नोखा से सम्बंधित विभिन्न समस्या पानी, सड़क, बिजली ,आवारा पशु, यातायात समस्या , नशे की समस्या , सिविर लाइन की समस्या , अस्पताल की समस्या आदि को दूर करने के लिए आंदोलन करने का व नोखा में पार्टी का स्थायी कार्यलय होने का राजनैतिक प्रस्ताव पारित हुए । इस सत्र की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष मंगलाराम वाल्मीकि ने की ।
चतुर्थ सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भार्गव ने बताया कि पार्टी को कैसे चलाये विभिन्न समस्या पर पालिका व सरकार को घेरने आदि विभिन्न बाते बताई ।
मंडल प्रभारी सुशीला सुथार ने संगठन की विभिन्न रीति नीति के बारे में बताया ।
बैठक में नरेन्द्र चौहान , रमेश नाथ , राजाराम भादू, सुनील पुनिया , राम सोनी, संदीप चोरड़िया, युवा मोर्चा के सुनील रामनिरंजन जोशी , प्रिंस शर्मा अब्दुल भाई , हन्नी गर्ग, दीनदयाल उपाध्याय , ओमप्रकाश देहडू , रामेश्वर भादू, पंकज बरडिया ,रामेश्वर लखारा श्रीकृष्ण शर्मा पार्षद बाबू नायक जगदीश नायक आदि उपस्थित थे

Author