Trending Now




बीकानेर,कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने बीकानेर में दस्तक दे दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में तीन ओमिक्रोन पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले सुबह चार सामान्य कोरोना रोगी भी मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बीकानेर में ओमिक्रोन की पुष्टि की है।

नए साल के पहले दिन प्रदेश में ओमिक्रोन के 52 नए केस मिले हैं, जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 38 रोगी है, इसके अलावा प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर में तीन-तीन रोगी मिले हैं। जोधपुर में दो, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में एक एक नए ओमिक्रोन पीडित मिले हैं।

सीएमएचओ डॉ. मीणा ने  बातचीत में बताया कि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन से रोगी ओमिक्रोन से पीड़ित है। दरअसल, पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले रोगियों के सेंपल ओमिक्रोन की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इन्हीं में तीन ओमिक्रोन पॉजिटिव है। माना जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में पॉजिटिव मिले रोगियों में ही कोई तीन को ओमिक्रान है।

ओमिक्रोन वार्ड में होंगे शिफ्ट

बीकानेर में ओमिक्रोन पॉजिटिव रोगियों का पता लगने के साथ ही उन्हें पीबीएम अस्पताल के ओमिक्रोन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि ऐस रोगियों को तुरंत ओमिक्रोन डेडिकेटेड वार्ड में ही शिफ्ट किया जाए।

Author