Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी.सिंह ने यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत गोद लिए गए कावनी गांव में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर प्रगति जानी और कृषि वैज्ञानिकों व अधिकारीयों को कृषि व कृषक विकास और तकनीकी हस्तांतण से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देशित किया। प्रो सिंह ने बताया के समीक्षा बैठक में गाँव कावनी के किसानों की कृषि समस्याओं के निराकरण से लेकर, सौर ऊर्जा, पर्यावरण, पौधरोपण, जैविक खेती, महिला शिक्षा व सशक्तिकरण, युवाओं में उद्यमिता विकास, मूल्य संवर्धन उत्पाद एवं अन्य ग्रामीण विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। कावनी गाँव में सॉइल टेस्टिंग एवं सॉइल हेल्थ कार्ड, किसानों की फसलों एवं स्थानीय बीमारियों के निराकरण पर कृषि वैज्ञानिकों ने सुझाव रखे। इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो सिंह ने राजभवन में में सम्पन्न कुलपति समन्वय बैठक के बारें में बताया कुलाधिपति महोदय ने विभिन्न खाली पड़े पदों पर भर्तियों को शीघ्र भरने हेतु निर्देशित किया है। आगामी दस वर्षों हेतु विश्वविद्यालय को रोडमेप तैयार करना है। विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशिक्षणों व नियत कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित विवरण व पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा कई केवीके में केफेटेरिया के प्रबंधन की प्रशंसा की। निदेशक प्रसार डॉ सुभाष चन्द्र ने जनवरी और फरवरी माह को किसानों के प्रदर्शनो, प्रशिक्षणों आदि के लिए सही समय बताया और गांव कावनी में इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला। डॉ सुभाष चन्द्र ने कहा की कोविड गाइडलाइंस की अनुपालना के साथ विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में समस्त अधिष्ठाताओं,निदेशकों सहित कुलसचिव श्री कपूर शंकर मान व वित्त नियंत्रक श्री पवन कुमार, विशेषाधिकारी इंजी.विपिन लड्ढा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद उपस्थित रहे।

Author