Trending Now




बीकानेर, कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरुक करने के अभियान की गुरुवार को शुरूआत हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पहले दिन शहर के प्रमुख ग्यारह स्थानों पर आमजन को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना की समझाइश की गई। मास्क वितरित किए गए तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यक्रम शार्दूल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास हुआ, जहां से बिना मास्क गुजरने वाले लोगों के मास्क लगाए गए। यहां नगर निगम की डे-एनयूएलएम की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड प्रोटोकाॅल की पालना का संदेश दिया। वहीं इसके प्रति लापरवाही के संभावित दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य, एनएसएस के विद्यार्थी तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स मौजूद रहे। जागरुकता अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत 11 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जिले में चले ऐसे अभियानों की बदौलत आमजन में जागरुकता आई। एक बार फिर विभिन्न वर्गों के सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत उपखण्ड स्तर तक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान डे-एनयूएलएम की जिला प्रबंधक नीलू भाटी, सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा आदि मौजूद रहे।
*विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम*
अभियान के तहत नत्थूसर गेट पर राजकीय मोहता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा की उपस्थिति में गतिविधियां आयोजित करवाई गई। इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, लेडी एल्गिन, शहीद मेजर पूर्णसिंह फोर्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय चैपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद मेजर थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार, मुक्ता प्रसाद स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित करवाई गई। इसी श्रंखला में 3 जनवरी को साइकिल धावकों, स्काउट गाइड कैडेट्स एवं खिलाड़ियों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी।

Author