Trending Now




बीकानेर,एक ओर तो सरकार जल को बचने के प्रचार प्रसार बड़े जोर शोर से कर रही है। दूसरी और बीकानेर शहर में जगह जगह पानी की पाइप लाईन लीकेज होने के बाद भी जलदाय विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। जिसके कारण ये लीकेज बड़े होकर हजारों गैलन पानी को बर्बाद कर रहे है। ऐसा ही आज शहर के मुख्य मार्ग कोटगेट पर देखने को मिला। जहा पानी की पाईप लाईन टूट जाने से सड़क पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। पानी का बहाव इतना तेज रहा है कि यह बहकर केईएम रोड व फड़बाजार तक फैल गया। इससे न केवल स्थानीय दुकानदारों को खासी परेशानी हुई। बल्कि राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मजे की बात है कि सूचना देने के बाद भी घंटों तक जलदाय विभाग के जिम्मेदारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

Author