Trending Now




बीकानेर में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के बाद अब एक बार फिर पुलिस-प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराने को लेकर तैयारी कर ली है । एसपी योगेश यादव के मुताबिक चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आशंका जाहिर कर रहे है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर का असर देखा जा चुका है। बीकानेर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद पुलिस अब मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराएगी। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने खुद कोविड समीक्षा बैठक लेकर गृह विभाग को गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में बीकानेर में भी पुलिस गृह विभाग की ओर से कोविड की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराएगी। वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट को भी कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले होटल रेस्टोरेंट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author