बीकानेर,दिनांक 15.09.2021 परिवादी नारायण पुत्र मोहनराम जाति नायक उम्र 29 साल निवासी घटटू पीएस नोखा जिला बीकानेर ने थाना पर रिपोर्ट पेश कि मैं प्रार्थी नारायण पुत्र मोहनराम जाति नायक दिनांक 14.09.2021 को घटटू स्थित मेरी ढाणी में मेरे पुत्र राहुल के जन्मदिन पर मैंने मेरे मित्र समौल को बुलाया था। समौल के साथ उसके जानकार लोईन्सर, जैबसिंह, रेगलैण्डि, जॉन जयकुमार, जी. पेरिया स्वामी व सोमलेमनराज भी मेरी ढाणी में आये हुये थे। शाम को करीब पांच बजे दो गाडियों में सवार होकर महावीर राजपुरोहित, बजंरग पालीवाल, अशोक थालोड, सुभाष बिश्नोई व अन्य व्याक्तििा हमारी ढाणी में जबरन घुस आये जिनके हाथों में लाठियां व सरिये थे उपरोक्ति महावीर राजपुरोहित वगैरह आते ही मुझ प्रार्थी व मेरे भाई गोविन्द के साथ गाली गलौच करने लगे और हम दोनों भाईयों को नायकडा, रुंगा की जातिगत गालियां निकाली व हमारे साथ थाप मुक्को से मारपीट की। महावीर राजपुरोहित, बजरंग पालीवाल, अशोक थालोड व सुभाष बिश्नोढई व उसके साथ के अन्यो मुल्जिममानों ने समौल व उसके साथ आये लोगों के साथ लाठियां व सरियों से मारपीट करने लगे बाद में उक्त मुल्जिममानों ने समौल व उसके साथियों को
जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करके ले गये और गाड़ी में भी उनके साथ मारपीट की। मुल्जिममानों ने जॉन जयकुमार का एप्पल मोबाईल व 25,000 रुपये व जैबसिंह का मोबाईल छिनकर ले लिया वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफतीश सार श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा द्वारा शुरू की गई।
प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी अशोक उर्फ अशोक थालोड पुत्र स्व. भजनलाल बिश्नोई निवासी मुकाम पीएस नोखा को गिरफतार किया गया जिससे अनुसंधान जारी है।
वारदात का खुलासा:- प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा मय जाप्ता, संजयसिंह उनि थानाधिकारी देशनोक मय जाप्ता द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु दो माह में करीब दर्जन भर दबीश दी गई। दौराने तलाश आरोपी अशोक उर्फ अशोक थालोड निवासी मुकाम को संजयसिंह उनि थानाधिकारी देशनोक मय जाप्ता द्वारा देशनोक से डिटेन किया गया।
पूर्व में दर्ज अपराधिक रिकॉर्ड- गिरफतारशुदा आरोपी अशोक उर्फ अशोक थालोड 007 गैंग का मुख्य सरगना है जिस पर लूट, डकैती, अपहरण, फायरिंग, हत्या के प्रयास मारपीट के अब तक कुल 20 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीम: 01 ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा मय जाप्ता
02 संजयसिंह उनि थानाधिकारी देशनोक मय जाप्ता
03 दीपक यादव व दीलीपसिंह कानि साईबर सैल पुलिस कार्यालय बीकानेर 04 वृत कार्यालय नोखा पुलिस जाप्ता