बीकानेर,-प्रधान मंत्री द्वारा चलाई गई किसान स्पेशल ट्रेन का अब राजस्थान के श्री गंगानगर के किन्नू उत्पादक किसानों को मिलेगा फायदा श्री गंगानगर के किन्नू की मिठास अब लेंगे बंगलादेश के लोग
श्रीगंगानगर किन्नू बांग्लादेशियों को देगा मिठास का जायका स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से बनगांव स्टेशन तक पहुंचाएगी किन्नू 30 दिसंबर रात 7:30 बजे होगी किन्नू ट्रेन होगी श्री गंगानगर से रवाना करोना महामारी को देखते केमिकल को किया गया स्पेशल तरीके से वैक्स।
श्रीगंगानगर गंगानगरी किन्नू अपनी बेहतर गुणवत्ता और स्वाद के कारण भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी
पैठ जमाता जा रहा है। इस रसीले श्रीगंगानगरी सीजनल फल किन्नू की भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम में एक किन्नू स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से 30 दिसंबर को रात्रि करीबन 7:30 बजे बांग्लादेश रवाना होगी। स्पेशल वीटीयू कोच आ चुका है। यह 15 बोगी की स्पेशल ट्रेन 345 मीट्रिक टन किन्नू लेकर रवाना होगी।
गौरतलब है कि श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन से 30 दिसंबर की शाम 7:30 बजे पहली बार किन्नू स्पेशल ट्रेन बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। किन्नू ट्रेन बांग्लादेश के समीपवर्ती बनगांव स्टेशन पर पहुंचेगी यहां किन उतरेगा। वहां से किन्नू ट्रकों के माध्यम से पहुंचकर बांग्लादेशियों को अपनी लाली युक्त चमक आकर्षक रंग और रसीले मीठे स्वाद से आनंदित करेगा। दूसरी तरफ़ किन्नू ट्रेन से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होने वाले हैं। गौरतलब है किन्नू ट्रेन से चलने से जहां बागवानी को बढ़ावा मिलेगा वही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। विदेशी निर्यात के चलते किन्नू भावों में भी तेजी के आसार पैदा होंगे। गौरतलब है कि
गंगानगरी किन्नू अपनी बेहतर गुणवत्ता और स्वाद के कारण विदेशों में भी निर्यात किया जाता है। गंगानगरी किन्नू श्रीलंका नेपाल बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया कोयंबटूर बेंगलुरु मद्रास कालीघाट पटना कोलकाता विशाखापट्टनम हैदराबाद मुंबई में पुणे में सप्लाई किया जाता है।
कोरोना महामारी को देखते हुए किन्नू को बंगलादेश भेजने से पहले हाई क्वालिटी केमिकल से स्प्रे और वैक्स किया गया ताकि किन्नू सुरक्षित बंगला देश पहुच सके और वहां तक पहुचते इस पर कोरोना का कोई असर ना हो