Trending Now

 

 

 

 

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना की राजधानी बन गया है. पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा केस एक बार फिर तेजी से जयपुर में बढ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जयपुर में कोरोना के 75 केस सामने आए यानी हर 1 घटं में तीन नए  कोरोना संक्रमित लोग जयपुर में मिल रहे हैं. जयपुर के लगभग हर इलाके में इस वक्त नए संक्रमित लोग मिल रहे हैं. घाटगेट, आदर्श नगर, सोढाला, लालकोठी, सी स्कीम, मालवीय नगर, बनीपार्क, अजमेर रोड इलाके में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं.

Author