Trending Now




बीकानेर– भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक संगठन निर्देशानुसार मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पश्चात बीकानेर देहात जिला संगठन का जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दोपहर पश्चात पुनरासर में बाबा हनुमान मंदिर की धर्मशाला मे जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत संभाग प्रशिक्षण प्रभारी एव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण शिविर मे सभाग प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य वक्ता के रूप में बोलते हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रो की विषयवार जानकारी दी कहा कि हम सबको प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षित होकर गांव गांव ढाणी ढाणी तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना है। इसके साथ ही भाजपा के इतिहास एवं विकास पर संबोधित करते हुए जंनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की आज तक की विकास यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी 1996 से लेकर 2004 तक अवधि में तीन बार सरकार बनाने एवं भाजपा के 2 सांसद लेकर 303 सासदो तक पहुँचने की विशाल संघर्ष यात्रा पर विचार व्यक्त किए । प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने प्रशिक्षण शिविर में पधारे सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत एवं अभिवादन करतें हुए शिविर की उपयोगिता पर विचार व्यक्त किये कहा भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर देश के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति हमारे प्रत्याशियों को इस आशा के साथ मत देकर विजयी बनाता है और साथ-साथ राष्ट्र को मजबूत करने में सर्वोपरि है शिविर के पहले दिन उद्घाटन सत्र में महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध आसकरण भट्टर अग्रसिह हनुमान मल वैद अरविंद चारण कोजुराम सारस्वत भवानी तावणिया सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author