
कोटा.स्टेशन क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति यज्ञ के साथ हुई। इस दौरान यज्ञ में सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई वहीं कोरोना मुक्ति व ओमीक्रोम से बचाओं के लिए भी हवन कुंड में आहुतियां डाली गई। मंत्रोच्चार के साथ पंडित राहुल पराशर महाराज ने हवन कुड में आतुतियां डलवाई। इस अवसर पर ठाकुरजी की महाप्रसादी भी हुई जिसमें सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित पराशर ने सभी भक्तों को धर्म के मार्ग पर चलने, नित पूजन अर्चन करने, देश के प्रति समर्पित भाव, राष्ट्रसेवा, निर्धन की मदद, असहाय की सेवा का संकल्प दिलाया। आयोजक अशोक गुप्ता व बनवारी लाल सिंगला गुरूग्राम ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति में सभी ने भक्तिभाव से कथा का सार समझा और उसे जीवन में समाहित कर जीवन को सफल बनाने का प्रयास किया। अजमेर से पधारी रिपू अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा स्व. उग्रसेन जी गुप्ता एवं कमला देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित की गई, जिसके तहत सभी ने श्रीमद् भागवत के महत्व को समझा।