Trending Now












बीकानेर,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान,उज्जैन व राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा द्वारा संचालित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के संयुक्त तत्वाधान में वेद ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन सत्र आज गोगा गेट बाहर स्थित ऋगवेदी ब्राह्मण गायत्री मंदिर में हुवा | कार्यक्रम के संयोजक शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि सत्र के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता निर्वानपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री विशोकनन्द भारती जी महाराज ने वेदाध्ययन के लिये भगवती वेदमाता गायत्री की उपासना अनिवार्य है।बिना साधना के ज्ञान प्राप्ति नही की जा सकती है ।वेदों के ज्ञान को जानने के लिए ऋषियों ने पुराण,स्मृतियों का निर्माण किया है।वेद के ज्ञाता को ऋषि संज्ञा दी गई है। वेद भारतीय संस्कृति की की आत्मा हैं। सत्र का आरंभ दीप प्रज्वलन व वेद पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया | कार्यक्रम के सहसंयोजक शास्त्री पँ यज्ञप्रसाद शर्मा ने बताया कि 28 दिसम्बर को सांय3बजे वेदपाठ प्रतियोगिता रखी गई है जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को नगद राशि व पुरस्कृत किया जाएगा ।
नख्तबन्ना धुना, बापिणी के महंत स्वामी अमरनन्द भारती जी महाराज, व विन्यानन्द जी महाराज का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में ओम शंकर स्वामी, रामदयाल चौधरी,शिवशंकर ओझा,सुरेंद्र शर्मा, दयानिधि तिवाडी,वेद प्रकाश शास्त्री, ज्योतिष श्याम सुंदर बोड़ा,पंडित उत्तम कुमार शर्मा,राजन उपाध्याय,दीनदयाल सारस्वत,सुरेश श्रीमाली, ओम प्रकाश गहलोत, डॉ राजभरती शर्मा,शंकर धामू,,नारायण प्रसाद,अरुण पुरोहित,रविंद्र निशा शर्मा,सीमा देवी,कंचन शर्मा आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |

Author