Trending Now












बीकानेर– भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय समता नगर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 97 वीं जंयती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एव संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने कहा कि 25 दिसंबर 1924 को जन्मे श्री अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी के सुविख्यात व महानतम कवि,एक सद्चरित्र पत्रकार तथा एक ओजस्वी व प्रखर वक्ता थे। चार राज्यों से सांसद चुने जाने वाले वे देश के एकमात्र राजनेता हैं। यह उनकी नेतृत्व क्षमता ही थी कि 24 दलों की गठबंधन सरकार में 81 मंत्रीमंडल के साथियों के साथ किसी गैर काँग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अपने 5 वर्ष बिना किसी व्यवधान के पूरे किए। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को राजनीति में सुचिता के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा । उस समय उनके द्वारा किया गया परमाणु परीक्षण उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि है। इस कार्यक्रम शहर प्रभारी ओम जी सारस्वत श्री दीपक पारीक पुर्व युआईटी चैयरमेन श्री महावीर रांका श्री चंपालाल गेधर, श्री रमेश बिहाणी ने भी श्री वाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्मजंयती व महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में इन महापुरुषों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। जिला मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समर्पण निधि अभियान का आगाज किया गया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी कार्य योजना बनाई गई। आज के इस कार्यक्रम में भाजपा बीकानेर देहात ने भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप मनाया कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी श्री माधोराम चौधरी ज़िलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत, महामंत्री श्री कुम्भाराम सिद्ध,श्री दीपक पारीक श्री महावीर रांका श्री चंपालाल गेधर,श्री कोजुराम सारस्वत, श्री रमेश बिहाणी अग्रसिह राजपुत अरविंद चारण सहित पार्टी पदाधिकारी सहित अने राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Author