बीकानेर,पाक ISI एवं पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिब्ज (PIO) द्वारा छदम नाम से फेसबुक आईडी बनाकर व छदम फोन कॉल करके भारत में संवेदनशील सस्थानों (छावनी क्षेत्र) के आस-पास निवास करने वाले भारतीय नागरिकों, ऐसे संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क करके सैन्य एवं सामरिक महत्व की सूचनाएं प्राप्त करने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। जिसके परिणामस्वरूप उक्त लोगों के हनी ट्रेप में फंसकर व आस्था परिवर्तन करवाने में सफल होने के उपरान्त सूचना साझा करने के काफी प्रकरण भी समय-समय पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज हुए है। इस सन्दर्भ में राज्य विशेष शाखा जयपुर द्वारा वर्ष 2021 के दौरान अब तक कुल 07 प्रकरण शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत दर्ज करवाये गये है। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला श्रीगंगानगर के संवेदनशील संस्थानों के आस-पास एवं भारत-पाक सीमा क्षेत्र में श्री उमेश मिश्रा, आईपीएस, महानिदेशक पुलिस, इन्टेलीजैंस राज0 जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ऑपरेशन निगहबानी चलाया गया। यह ऑपरेशन तीन क्रमबद्ध चरणों में प्रारम्भ किया गया जिसमें राज्य विशेष शाखा,जयपुर व सीआईडी जोन श्री गंगानगर के करीब 50 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रथम चरण में सूरतगढ़, लालगढ़ व साधुवाली छावनी क्षेत्र इसके आस पास रहने वाले ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गयी जो किसी भी तरह से पीआईओ PIO के सम्पर्क में है या आ सकते है, द्वितीय चरण में ऐसे चिन्हित व्यक्तियों पर तकनीकी व अन्य माध्यमों से निगरानी रखकर डेटा संकलन किया गया तथा अंतिम चरण में ऐसे चिन्हित लगभग 25 व्यक्तियों को इंटेरोगेशन सेंटर सुरतगढ़ व गंगानगर में बुला कर विस्तृत पूछताछ की गयी.पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्तियों में से कुछ व्यक्तियों के पीआईओ के सम्पर्क में होने की पुख्ता जानकारी मिली है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के तकनीकी उपकरणों को कब्जे में लिया जाकर अग्रिम जाँच एवं विशलेषण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया जा रहा है। पूछताछ से प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी विशलेषण रिपोर्ट होने के आधार पर विधिक राय प्राप्त कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।श्रीमान महानिदेशक पुलिस, इन्टेलीजेंस उमेश मिश्रा, आईपीएस द्वारा आमजन से विशेष अपील की गई है कि पीआईओ/आईएसआई द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जेसे फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप, इन्सटाग्राम आदि के माध्यम से छद्म नामों से आईडी बनाकर सम्पर्क कर पहले आपसी सौहार्द बढ़ाते है तथा बाद में सामरिक/सैन्य संस्थानों के बारे में जानकारी यथा फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, अधिकारियों के मोबाईल नंम्बर, लोकेशन आदि की मांग करते है जिसे कुछ व्यक्तियों द्वारा जाने-अनजाने में साझा कर ली जाती है जो प्रतिबन्धित है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक