Trending Now












बीकानेर। जिले के श्रीडूगरगढ थाना क्षेत्र मे रुपयों के लेनदेन को लेकर दो जनों में आपस में मारपीट हो गई व दोनों पक्षों ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मोमासर बास निवासी ओमप्रकाश सोनी ने पुलिस को बताया कि मेरा रिश्तेदार किशन सोनी निवासी बीकानेर ने सितंबर 2017 में जमीन खरीदने बाबत 13 लाख रुपए 10 दिन के लिए लिये थे जो आज दिन तक नहीं लौटाए है। शुक्रवार को आरोपी कालूबास में मिला जिससे रुपए मांगने पर गाली गलौच करने लगा। आरोपी राकेश सोनी के साथ मिलकर मारपीट पर उतारू हो गया और ईंट से मारते हुए चोट पहुंचाई। शोर होने पर मौके पर गोविंदराम व मांगीलाल आए और आरोपियों से छुड़वाया। वहीं परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए दूसरे पक्ष के किशनलाल सोनी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपनी पुत्री के विवाह के कार्ड देने श्रीडूंगरगढ़ आया था। मैं कालूबास में अपने भाई रेवंतराम के घर से बाहर निकला तो ओमप्रकाश सोनी मिला व झगड़े पर उतारू हो गया। उसने बताया कि ओमप्रकाश से उसका रुपयों के लेनदेन का विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा भी बीकानेर न्यायालय में चल रहा है। आरोपी के साथ एक अन्य व्यक्ति था व दोनों मारपीट करते हुए पत्थर से मार कर मुझे चोटिल कर दिया। मेरे भाई राकेश ने आकर छुड़वाया तथा पुलिस ने मौके पर आकर बीचबचाव किया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को दे दी गई है।

Author