कपिलसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी रतन सागर कुंआ फड बाजार पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर ने दिनांक 18.12.2021 को रिपोर्ट पेश कि दिनांक 17.12.2021 को वक्त रात्रि करीब 10 बजे मै व मेरा मित्र खाना खाकर घर जा रहे थे जिस पर हमारी गली में ताहिर से बोलचाल हो गई जिस पर ताहिर ने फोन कर 4-5 व्यक्ति बुलाये जिस पर ईरफान उर्फ मोडिया वगैरा आये व परिवादी पर फायर कर दिया जो परिवादी के नहीं लगा व पीछे से आ रहे अरूण मोदी के गोली लग गई वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफतीश जीतराम उनि के हवाले की गई।
प्रकरण में दौराने अनुसंधान जीतराम उनि मय जाब्ता के घटना का गहन अनुसंधान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार टीम गठन की गई जिसमें सुभाष बिजारणियां पुलिस निरीक्षक मय डीएसटी टीम, श्री मनोज शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल मय टीम व थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा पुलिस निरीक्षक मय टीम के आरोपीगणो की तलाश हेतू संभावित स्थानों पर जगह ब जगह दबिश दी गई व संदिग्धों से पुछताछ की गई। टीमों द्वारा व जीतराम उनि व थाना मुलाजमान द्वारा फायरिंग की घटना में सहआर मालावत पुत्र श्री साजिद मालावत जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी जीनगर चौक भैरुसिंह की हवेली के पीछे कुचीलपुरा पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर को आज दिनांक 24.12.2021 को गिरफतार किया आरोपी से विस्तृति अनुसंधान जारी है। आरोपी के विरूद्ध पुर्व में कई प्रकरण दर्ज है।