Trending Now




बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा से केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन फेसीलिटी सेंटर स्थापित करने हेतु प्रबंध निदेशक रिको लिमिटेड जयपुर से खारा औद्योगिक क्षेत्र में फेसिलिटी हेतु छोड़ी गई भूमि में से 4000 मीटर भूमि टोकन मनी पर दिलवाने की अनुशंसा के सम्बंध में मुलाक़ात करते हुए बताया कि बीकानेर में बहुत लंबे समय से ऊन विकास से सम्बंधित उद्योग विकसित हो रहे हैं | बीकानेर में अनुमानित रूप से प्रतिदिन 2 लाख किलोग्राम से भी ज्यादा यार्न का निर्माण होता है और ये भारत के गलीचा उद्योग के लिए लगभग 70 से 80% तक का कच्चा माल है | बीकानेर ऊन प्रोसेसिंग एवं यार्न निर्माण की लगभग 250 से अधिक यूनिट काम कर रही है | बीकानेर में ऊन उद्योग को यार्न से कारपेट के रूप में विकसित करने के लिए कारपेट के लिए कॉमन फेसीलिटी क्षेत्र की महत्ती आवश्यकता है | जिसके लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड की एकीकृत ऊन कार्यक्रम के तहत 100% वित्तीय सहायता ली जा सकती है | इस हेतु केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा भी भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से बीकानेर में केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन फेसीलिटी सेंटर स्थापित करने हेतु अनुशंसा की गई है |

Author