Trending Now




बीकानेर,कांग्रेस की गहलोत सरकार के शासनकाल का तीसरा साल बीते जाने के बाद भी बीकानेर नगर विकास न्यास चैयरमेन की नियुक्ति को लेकर सियासी सस्पेंश बना हुआ है । ऐसे में गोल्डन चैयरमेनशीप कही जाने नगर विकास न्यास चैयरमेनशीप के दावेदारों की लिस्ट भी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि न्यास चैयरमेनशीप के लिये नाम फाइनल हो चुका है,बस घोषणा होनी बाकी है। हालांकि बीते सप्ताह तक न्यास चैयरमेनशीप के लिये पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर का नाम टॉप पर चल रहा था। लेकिन अब खबर आई है कि सुशील थिरानी और अरविन्द मिढ्ढा में से किसी एक का नाम फाइनल किया गया है। इनमें अरविन्द मिढ्ढा का मोर्चा मजबूत माना जा रहा है कि क्योंकि वह बीकानेर में सीएम अशोक गहलोत के सबसे करीबी नेता मानें जाते है। नयी खबर यह भी सामने आई है कि शुरूआती दौर में अरविन्द मिढ्ढा ने न्यास चैयरमेनशीप के लिये दावेदारी नहीं की थी,बल्कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार थे। लेकिन शहर अध्यक्ष की कमान एक बार फिर यशपाल गहलोत को सौंप दिये जाने के बाद अरविन्द मिढ्ढा अब न्यास चैयरमेनशीप की दौड़ में शामिल हो गये है। पिछले दिनों जयपुर में हुई कांग्रेस की महारैली के बाद अरविन्द मिढ्ढा की सीएम अशोक गहलोत के साथ हुई लंबे दौर की मुलाकात के बाद उनका नाम न्यास चैयरमेनशीप की दौड़ में सबसे ऊपर आ गया है। वहीं कांग्रेस की अल्पसंख्यक लॉबी से इकबाल समेजा,वैश्य समाज से रमेश कुमार कालु भी अभी दौड़ में बने हुए है । इस बीच खबर मिली है कि कैबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने न्यास चैयरमेनशीप के लिये अल्पसंख्यक लॉबी के किसी नेता का मौका दिये जाने की सिफारिश की है । हालांकि तमाम दावेदारों में यशपाल गहलोत की दावेदारी सबसे मजबूत थी,लेकिन उन्हे तीसरी दफा शहर अध्यक्ष का जिम्मा सौंप कर न्यास चैयरमेनशीप की दौड़ से बाहर कर दिया है। फिलहाल सियासी हल्कों ही नहीं आमजन की जुबान पर एक ही सवाल तैर रहा है कि न्यास चैयरमेन कौने बनेगा? इसके लेकर लाखों रूपये की शर्ते लगने की बात भी सामने आई है। फिलहाल जिन दावेदारों के नामों पर शर्ते लग रही है। उनमें अरविन्द मिढ्ढा,कन्हैयालाल झंवर,सुशील थिरानी,रमेश अग्रवाल कालू और इकबाल समेजा के नाम शामिल है। इन दावेदरों ने दिल्ली से लेकर जयपुर तक अपनी ताकत झोंक रखी है। इस बीच पिछली 12 तारीख को जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महारैली के बाद न्यास चैयरमेनशीप की दौड़ में तेजी आ गई है।
झंवर ने आगे कर दिया दिलीप बांठिया का नाम
न्यास चैयरमेनशीप को लेकर चल रही सियासी मैराथन के बीच एक खबर यह भी सामने आई है कि बीकानेर के एक दिग्गज कैबिनेट मंत्री द्वारा विरोध दर्ज कराये जाने पर अपनी दावेदारी कमजोर पड़ती देखकर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने अपनी लॉबी के खास सिपहासालार दिलीप बांठिया का नाम आगे कर दिया है। पता चला है कि दिलीप बांठिया का नाम क्रिकेट बुकियों के नेटवर्क से जुड़ा होने के कारण दावेदारी कमजोर मानी जा रही है। फिलहाल इसकी भनक लगने के बाद कांग्रेस के कई नेता पिछले दिनों दिलीप बांठिया की कारसेवा करने के लिये जयपुर पहुंच गये।

Author